पीएम मोदी कल कैग के पहले ऑडिट दिवस समारोह को संबोधित करेंगे
punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 06:32 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय में मंगलवार को पहले ऑडिट दिवस को संबोधित करेंगे। सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर कैग कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक भी मौजूद रहेंगे। ऑडिट दिवस का आयोजन एक संस्था के रूप में कैग की ऐतिहासिक उत्पत्ति के अवसर पर किया जा रहा है। कैग ने बीते दशकों में शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है।