अक्षरधाम में दर्शन, PM मोदी के साथ डिनर... कल भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, ये है पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 08:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस अपनी पहली आधिकारिक चार दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार, 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से द्विपक्षीय व्यापार, शुल्क, क्षेत्रीय सुरक्षा, रणनीतिक सहयोग और भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई देने के तरीकों पर व्यापक चर्चा करेंगे।

वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे — इवान, विवेक और मीराबेल — भी भारत आएंगे। यह दौरा उस समय हो रहा है जब अमेरिका ने हाल ही में 60 से अधिक देशों पर लागू प्रस्तावित व्यापक शुल्क प्रणाली को अस्थायी रूप से रोक दिया है, जिससे भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत में नई गति आई है।

भारत आगमन और सांस्कृतिक दौरा

वेंस का विमान सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरेगा, जहां भारत सरकार का एक वरिष्ठ मंत्री उनका औपचारिक स्वागत करेगा। आगमन के कुछ घंटे बाद ही वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे संभवतः एक भारतीय हस्तशिल्प ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ का भी दौरा करेंगे ताकि भारतीय संस्कृति को निकट से समझ सकें।

मोदी से वार्ता और रात्रिभोज

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार शाम 6:30 बजे अपने आधिकारिक निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर औपचारिक बातचीत होगी। चर्चा का मुख्य केंद्र व्यापार समझौता, डिजिटल सहयोग, नवाचार, सैन्य साझेदारी, और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन पर रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी की टीम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिसरी और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा शामिल होंगे। वार्ता के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी वेंस और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज आयोजित करेंगे।

राजस्थान और आगरा का दौरा

वेंस और उनका परिवार सोमवार रात को जयपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वे आईटीसी राजपुताना और फिर ऐतिहासिक रामबाग पैलेस में ठहरेंगे — एक भव्य महल जो कभी राजपरिवार का अतिथि गृह था।

22 अप्रैल को वेंस आमेर किला, जल महल, और अन्य यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों का दौरा करेंगे। वे जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, जहां वे भारत-अमेरिका संबंधों, व्यापार और वैश्विक चुनौतियों पर अपने विचार साझा करेंगे। इस कार्यक्रम में राजनयिकों, विदेश नीति विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और सरकारी अधिकारियों की भागीदारी होगी।

23 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल और प्रसिद्ध शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। यह स्थल भारतीय हस्तकला और सांस्कृतिक विरासत का प्रमुख केंद्र है। आगरा से लौटने के बाद वे पुनः जयपुर आएंगे।

24 अप्रैल को वेंस जयपुर से अमेरिका के लिए होंगे रवाना

24 अप्रैल को वेंस और उनका परिवार जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। भारत से पहले वेंस ने इटली का दौरा किया था, और यह भारत यात्रा उनके व्यापक एशिया-यूरोप कूटनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा है। उनके साथ अमेरिका के विदेश और रक्षा मंत्रालयों के पांच वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि इस यात्रा को रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News