हिमाचल चुनाव: एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM Modi ने रोका काफिला

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश चुनाव के प्रचार के लिए बैक-टू-बैक रैलियां कर रहे हैं। बुधवार को पीएम मोदी ने देवभूमि हिमाचल में ताबड़तोड़ रैलियां कीं। वहीं इस दौरान पीएम मोदी का  काफिला कुछ देर के लिए रुक गया। दरअसल पीएम मोदी कांगड़ा से गुजर रहे थे कि तभी एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। जब एंबुलेंस वहां से गुजरी तब पीएम मोदी का काफिला भी रवाना हुआ।

 

पीएम मोदी की हमीरपुर में रैली थी और सभास्थल पर जाते समय एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी का काफिला रुक गया। यह कोई पहला मौका नहीं था जब प्रधानमंत्री मोदी ने किसी एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवाया हो। पिछले महीने भी एक ऐसा घटनाक्रम सामने आया था, तब पीएम मोदी गुजरात दौरे पर थे। उस दौरान भी उन्होंने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए ऐसा ही आदेश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News