ब्रिटेन पहुंचे PM मोदी, FTA पर साइन कर सकते हैं दोनों देश, किंग चार्ल्स III से भी करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 05:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 23 जुलाई 2025 से ब्रिटेन की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा की शुरुआत की। यह दौरा भारत-ब्रिटेन संबंधों में नई ऊर्जा और दिशा देने की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। यात्रा के केंद्र में मुक्त व्यापार समझौता (FTA), रक्षा सहयोग और उच्च तकनीक साझेदारी जैसे प्रमुख मुद्दे हैं।

भारत-यूके FTA पर जल्द मुहर संभव

इस दौरे के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स की उपस्थिति में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।

FTA के जरिए दोनों देशों के बीच टैरिफ कम करने, निवेश प्रवाह बढ़ाने और सेवा क्षेत्रों में सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा। यह समझौता 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने के साझा लक्ष्य में अहम भूमिका निभाएगा।

चेकर्स में होगी अहम बैठक

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीयर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात लंदन से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित "चेकर्स" नामक ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक देश-निवास पर होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में रक्षा तकनीक, साइबर सुरक्षा, आपूर्ति श्रृंखला सुदृढ़ीकरण और हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।

दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें रणनीतिक साझेदारी को ‘Comprehensive Strategic Partnership 2.0’ का स्वरूप देने पर सहमति बन सकती है।

किंग चार्ल्स III से मुलाकात

अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे। दोनों नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़ी विषयों पर चर्चा की संभावना है।

इसके बाद मालदीव की यात्रा

ब्रिटेन यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे मालदीव रवाना होंगे, जहां वह देश के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा वे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे, जिसमें समुद्री सुरक्षा, ब्लू इकोनॉमी और द्वीपीय विकास परियोजनाएं एजेंडे में होंगी।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

यात्रा से पहले जारी बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा: "भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरता, स्वास्थ्य और पीपल-टू-पीपल कनेक्ट जैसे क्षेत्रों तक फैला हुआ है।"

उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें ब्रिटिश समकक्ष के साथ मिलकर आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News