PM मोदी ने ढाका विमान हादसे पर जताया दुख, कहा- भारत हर तरह की सहायता के लिए तैयार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 07:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए वायुसेना के एफ7 जेट विमान हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “ढाका में हुई दुखद विमान दुर्घटना में कई लोग, खासकर युवा छात्र, मारे गए हैं। हमारी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव मदद के लिए तैयार है।”

19 लोगों की मौत...

बांग्लादेश की मीडिया के अनुसार, सोमवार दोपहर माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के पास बांग्लादेश वायुसेना का एफ7 प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें पायलट भी शामिल है।

आईएसपीआर (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) के मुताबिक, यह विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के बाद करीब 1:30 बजे उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकरा गया। टकराने के बाद विमान में आग लग गई।

बचाव कार्य जारी

ढाका ट्रिब्यून ने फायर सर्विस कंट्रोल रूम की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम के हवाले से बताया कि हादसे की सूचना दोपहर 1:18 बजे मिली। बचाव के लिए उत्तरा, टोंगी, पल्हबी, कुरमिटोला, मीरपुर और पूर्वाचल के कई फायर स्टेशन की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News