पीएम मोदी ने म्यांमार भूकंप पर जुंटा प्रमुख से की बातचीत, कहा- भारत एकजुटता के साथ खड़ा है

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर कर पड़ोसी का समर्थन करने की भारत की प्रतिबद्धता की बात कही है। इस विनाशकारी भूकंप पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर कर पड़ोसी का समर्थन करने की भारत की प्रतिबद्धता की बात कही है।

<

>

मोदी ने पोस्ट किया, "म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।"

भारत ने म्यांमार को सहायता के तौर पर म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी है। मोदी ने कहा, "आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज एवं बचाव दल को #ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News