गुजरात: क्लास रूम में बच्चों के साथ बैंच पर बैठे PM मोदी, मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया शुभारंभ
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के अडालज में बुधवार को मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चों के साथ उनकी क्लास में बैठकर बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में शुरू की गई 5जी दूरसंचार सेवा देश में शिक्षा प्रणाली को अगले स्तर तक ले जाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अंग्रेजी के ज्ञान को बौद्धिक होने की निशानी के रूप में माना जाता था, जबकि अंग्रेजी भाषा केवल संवाद का माध्यम है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘5जी सेवा स्मार्ट सुविधाओं, स्मार्ट क्लासरूम और स्मार्ट शिक्षण से आगे जाएगी। यह हमारी शिक्षा प्रणाली को अगले स्तर पर ले जाएगी।''