ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पीएम बोले- PM मोदी और शिंजो आबे Quad के जनक, दुनिया जताए उनका आभार
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 12:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को क्वाड्रिलेटरल सिक्यूरिटी डायलाग यानि क्वाड का जनक (father Of Quad) बताया । एबॉट ने शनिवार को दिल्ली में कहा कि दुनिया को उन दोनों नेताओं के लिए बेहद आभारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नाटो के गठन के बाद से क्वाड दुनिया के विकास के लिए दूसरा सबसे बड़ा महत्वपूर्ण रणनीतिक प्रयास है। पूर्व PM शिंजो आबे और PM नरेंद्र मोदी ही ऐसे एशियाई नेता हैं जो क्वाड की शुरुआत कर सकते थे।
एबॉट ने आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर कहा कि ECTA यानी आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता समय के साथ और मजबूत होता जा रहा है। इस समझौते को हमने पिछले साल अंतिम रूप दिया था, यह नई ताकत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई मंत्रियों का समूह जो पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली में है और पीएम सिर्फ एक हफ्ते में आ रहे हैं। इससे हमारी ताकत और रिश्ते की मजबूती का प्रतीक है।
इस बीच, चीन के साथ अपने संबंधों के बारे में एबॉट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास चीनी लोगों के खिलाफ कुछ भी नहीं है। वे हर जगह हैं, हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की समस्या से आगे निकलना चाहते थे, जो आक्रामक रूप से वैश्विक प्रभुत्व का पीछा कर रही है। चीन अपने सभी पड़ोसियों को धमका रहा है और ताइवान पर गहरी द्वेषपूर्ण दृष्टि डाल रहा है। मेरा कहना है कि चीन द्वारा ताइवान को अपने कब्जे में लेने का कोई भी प्रयास भयावह होगा। यह यूक्रेन में संघर्ष से बड़ा होगा।