'भुलाया जा नहीं जा सकता बलिदान', पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को किया नमन
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदान कभी भुलाए नहीं जाएंगे और वे विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे।'' वहीं पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
PM Shri @narendramodi pays tributes to Mahatma Gandhi on his Punyatithi at Raj Ghat in New Delhi. pic.twitter.com/NT9mydh805
— BJP (@BJP4India) January 30, 2023
शाह ने कहा, ‘‘स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आजादी के अमृतकाल में पूज्य बापू के स्वच्छता, स्वदेशी और स्वभाषा के विचारों को अपनाकर उन पर चलाना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'' महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।