सरदार पटेल के नेतृत्व में बनी थी देश की पहली आवासीय सोसाइटी: मोदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 03:09 PM (IST)

आणंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश के पहली आवासीय सोसाइटी की स्थापना गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में 1927 में हुई थी। यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब सरदार पटेल ने अहमदाबाद में एक वोट से नगर निगम का चुनाव जीता और उसके अध्यक्ष बने तो उन्होंने पहली बार शहरी विकास की अवधारणा पेश की।  मोदी ने कहा, और, पहला प्रयोग मध्यम आय समूह वाले लोगों को घर देने के लिए आवासीय सोसाइटी बनाकर किया। 
PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रीतम राय देसाई नाम के व्यक्ति को इस परियोजना से जुड़े कार्य सरदार पटेल के नेतृत्व और मार्गदर्शन में करने को कहा गया और इस तरह से गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला आवासीय सोसाइटी बना। मोदी ने इस सभा में कहा, सरदार साहेब ने इसका उद्घाटन 28 जनवरी 1927 को किया और बताया कि यह विकास का एक मॉडल है। वह चाहते थे कि लोग इसे याद रखें इसलिए उन्होंने इस जगह का नाम प्रीतम राय देसाई के नाम पर प्रीतम नगर रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ऊंट के दूध का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी क्योंकि यह पौष्टिक होता है लेकिन उनका मजाक उड़ाया गया। 
PunjabKesari

 मोदी ने कहा, मैंने कहा था कि ऊंट का दूध काफी पौष्टिक होता है। मुख्यमंत्री होने के नाते पता नहीं ऐसा कहकर हमने क्या अपराध कर दिया था। मेरा मजाक उडाय़ा गया। मेरे खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई और कार्टून बनाए गए। आज, अमूल चॉकलेट बाजार में लोकप्रिय है और ऊंट का दूध गाय की दूध की अपेक्षा दोगुना कीमत पर मिल रहा है।‘’ उन्होंने कहा कि वह इस बात पर यकीन करते हैं कि अगर मां और बच्चा स्वस्थ हो तो देश कभी अस्वस्थ नहीं होगा।    

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News