हाथियों को खिलाया गन्ना, टाइगर रिजर्व की खीचीं तस्वीरें...जंगल सफारी में PM मोदी का खास अंदाज
punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में एक हाथी शिविर का दौरा किया। शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया।
प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद लिया।पीएम मोदी ने यहां कैमरे से कई तस्वीरें क्लिक कीं।
दूरबीन की मदद से नजारों का लुत्फ भी उठाया। पीएम मोदी ने मुदमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप का दौरा भी किया। यह वही हाथी कैंप है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' वाला रघु भी रहता है। 'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।
पीएम मोदी आज अलग ही खास लुक में जंगल की सफारी करने निकले। ब्लैक हैट, खाकी रंग का पेंट, प्रिंटेड टीशर्ट और काले रंग के जूते लोगों को पीएम का लुक काफी पंसद आया।