हाथियों को खिलाया गन्ना, टाइगर रिजर्व की खीचीं तस्वीरें...जंगल सफारी में PM मोदी का खास अंदाज

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में एक हाथी शिविर का दौरा किया। शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया।

PunjabKesari

प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी का आनंद लिया।पीएम मोदी ने यहां कैमरे से कई तस्वीरें क्लिक कीं।

PunjabKesari

दूरबीन की मदद से नजारों का लुत्फ भी उठाया। पीएम मोदी ने मुदमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप का दौरा भी किया। यह वही हाथी कैंप है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' वाला रघु भी रहता है। 'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।

PunjabKesari

पीएम मोदी आज अलग ही खास लुक में जंगल की सफारी करने निकले। ब्लैक हैट, खाकी रंग का पेंट, प्रिंटेड टीशर्ट और काले रंग के जूते लोगों को पीएम का लुक काफी पंसद आया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News