Air India की फ्लाइट में मिला कारतूस, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 02:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क : एयर इंडिया ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि 27 अक्टूबर को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक कारतूस मिला। यह घटना तब सामने आई जब सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर चुके थे। फ्लाइट का नंबर एआई 916 था और कारतूस एक सीट की जेब से मिला।
सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि जब संदिग्ध वस्तु मिली, तो एयरलाइन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की सुरक्षा नीतियाँ बहुत सख्त हैं और हम किसी भी तरह की चूक को स्वीकार नहीं करते हैं।
रूटीन चेकअप के दौरान मिली कारतूस
सूत्रों के अनुसार, यह कारतूस फ्लाइट के रूटीन चेकअप के दौरान मिला। जब फ्लाइट लैंड हुई और सभी यात्री उतर गए, तब केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया। इसी दौरान सीट से एक कारतूस बरामद हुआ।
"One ammunition cartridge was found in the pocket of a seat of our flight AI916 after it had landed from Dubai at Delhi on 27 October 2024 and all passengers had safely disembarked. A complaint was immediately lodged with the Airport Police by Air India strictly adhering to the… pic.twitter.com/INwG7Kf9K5
— ANI (@ANI) November 2, 2024
जांच प्रक्रिया
फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसे लाने का क्या उद्देश्य था। इस प्रकार, एयर इंडिया इस घटना को गंभीरता से ले रही है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।