कोरोना संकट: आज फिर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे PM मोदी, हो सकता है कोई बड़ा फैसला
2021-04-08T09:29:19.75

नेशनल डेस्क: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वह महामारी की ताजा स्थिति के साथ ही देशभर में जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री का यह संवाद शाम साढ़े छह बजे निर्धारित है। इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले, पीएम मोदी ने गत 17 मार्च को मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया था।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर इस बढ़ती हुई महामारी को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी संक्रमण की स्थिति बन सकती है। बता दें कि इसी हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी की समीक्षा की थी। इन राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान शामिल थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
फिलहाल पीएंडके उर्वरकों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं, सरकार वैश्विक दरों पर करीबी निगाह रखे है: गौड़ा

Recommended News

PB vs RR : क्रिस मॉरिस को क्यों नहीं दी स्ट्राइक, संजू सैमसन ने तोड़ी चुप्पी

हाजिर ममांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

देश में चैत्र नवरात्रि की धूम, 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने सुशील चंद्रा...आज की बड़ी खबरें

विंध्याचल मंदिरः कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट संग आधार लाने पर ही श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश