पीएम मोदी ने 125 दिनों में की 200 सभाएं, 27 राज्य व केंद्रशासित प्रदेश का किया दौरा

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के अंतिम कुछ महीनों के दौरान 200 कार्यक्रमों में भाग लिया, जिनमें राजनीतिक एवं सरकारी कार्यक्रम, दोनों शामिल हैं। उनकी वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री ने 125 दिनों में 27 राज्यों एवं केन्द्र शासित क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक भारतीयों के साथ संपर्क साधा भले ही संक्षिप्त तौर पर।
PunjabKesari
इसमें कहा गया कि उन्होंने 25 दिसंबर से एक मई के बीच कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तथा जामनगर से लेकर सिलचर तक शायद ही कोई हिस्सा हो जहां का दौरा नहीं किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों, वैज्ञानिकों, किसानों, उद्यमियों, विदेशी शासन प्रमुखों एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
PunjabKesari
इसमें कहा गया, ‘‘यह आंकड़े स्वयं बोलते हैं। इनमें मोदी के कामकाज की शैली और बहुत सारे कामों को करने की अनूठी झलक मिलती है। इन कार्यक्रमों के जरिये उन्होंने 125 दिनों में लगभग प्रत्येक भारतीय के साथ सम्पर्क साधा।''
PunjabKesari
वेबसाइट में कहा गया कि प्रधानमंत्री पिछले कई वर्षों में पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने कुंभ मेले में जाकर संगम में पवित्र स्नान किया और पूजा कार्यक्रम में भाग लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News