बिना कैमरेमैन के मोदी ने कार से उतरने से किया इंकार, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 12:07 PM (IST)

लिस्बन: अपनी 3 देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को पुर्तगाल में थे। पुर्तगाल पहुंचे प्रधानमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने बिना कैमरामैन के गाड़ी से उतरने से ही इंकार कर दिया। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स प्रधानमंत्री की चुटकी ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने वीडियो पर कमैंट करते हुए लिखा, ‘‘मोदी और कैमरे की प्रेम कहानी आज भी भाजपा और जुमलों की प्रेम कहानी से बेहतर है।’’

वहीं कुछ यूजर्स इसे प्रोटोकॉल बताते हुए प्रधानमंत्री का बचाव भी कर रहे हैं। दरअसल पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में प्रधानमंत्री ने चम्पालिमौड़ फाऊंडेशन का दौरा किया। यह पुर्तगाल का कैंसर रिसर्च एंड ट्रीटमैंट सैंटर है। जब पीएम यहां पहुंचे तो वह काफी देर तक कार से बाहर नहीं निकले। अब लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि वहां कैमरे वालों को पहुंचने में देरी हो गई थी इसलिए मोदी भी तब तक गाड़ी में ही बैठे रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News