अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, दीपोत्सव में हुए शामिल
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां राम जन्मभूमि पर रामलला की पूजा अर्चना की। राम मंदिर के निर्माण के लिए पांच अगस्त, 2020 को ‘भूमि पूजन' करने के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री अयोध्या आये हैं। दीपोत्सव समारोह के लिए अयोध्या पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राम मंदिर गए और राम लला की पूजा अर्चना की। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मोदी ने राम मंदिर में दीपक जलाये और भगवान राम की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद उन्होंने आरती की। प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रधानमंत्री के माथे पर तिलक लगाया। मोदी ने मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। मोदी ने वहां दीये जलाये और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंदिर की प्रगति के बारे में चर्चा करते नजर आए। उन्होंने वहां बन रहे प्लिन्थ (कुरसी) का काम देखा और मंदिर के निर्माण कार्य में लगे लोगों से बातचीत की।