Assembly election- 36 घंटे में 5000km की यात्रा कर 4 राज्यों को साधेंगे PM मोदी

punjabkesari.in Friday, Apr 02, 2021 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार चुनावी राज्यों में 36 घंटे के भीतर पांच हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी का सफर करेंगे और जनसभाएं करेंगे। भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलूनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बलूनी ने कहा कि दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु और तमिलनाडु से केरल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार। यही है परिश्रम की पराकाष्ठा। नमन!''  बता दें कि गुरुवार को पीएम मोदी दिल्ली से सीधे असम के कोकराझार पहुंचे और वहां लगभग साढ़े 11 बजे उन्होंने दिन की पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के जयनगर पहुंचे। वहां पौने 3 बजे के करीब उन्होंने एक जनसभा और फिर तकरीबन साढ़े 4 बजे राज्य के उलुबेरिया में चुनावी रैली को संबोधित किया।

 

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से गुरुवार  को ही तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे और वहां स्थित मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना की। शुक्रवार को पीएम मदुरै में रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली के दौरान मंच पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। राज्य में 6 अप्रैल को मतदान होना है। राज्य में भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन का मुकाबला द्रमुक और कांग्रेस के गठबंधन से है। तमिलनाडु में रैली करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी केरल के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वे दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News