नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी कल्पना का भारत बना रहे

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पराक्रम दिवस के मौके पर महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रही है, जिसकी कल्पना नेताजी ने की थी।

PunjabKesari

पराक्रम दिवस की शुरुआत

साल 2021 में केंद्र सरकार ने नेताजी के जन्मदिन 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह दिन नेताजी की साहस और धैर्यपूर्ण जीवन को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री का संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा- आज पराक्रम दिवस के अवसर पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अद्वितीय है। वह साहस और धैर्य के प्रतीक हैं। उनका दृष्टिकोण हमें प्रेरित करता है और हम उस भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी।


प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में नेताजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर कई प्रमुख नेता और मंत्री भी उपस्थित रहे, जिनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अन्य केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल रहे।

PunjabKesari

स्कूली बच्चों से संवाद

प्रधानमंत्री ने इस दौरान वहां मौजूद कुछ स्कूली बच्चों से भी बातचीत की। उन्होंने बच्चों को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके विचारों को अपनाने का संदेश दिया।

कटक में कार्यक्रम

ओडिशा के कटक शहर में पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश साझा किया गया। यह कटक नेताजी का जन्मस्थान है, जहां हर साल बड़े स्तर पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News