Ukraine: PM मोदी ने कीव में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा- हम सभी मानवता के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलें
punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 05:00 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने यह सम्मान ‘ओएसिस ऑफ पीस' पार्क में गांधीजी की प्रतिमा पर अर्पित किया, जहां उन्होंने शांति के लिए महात्मा गांधी के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
Paid tributes to Mahatma Gandhi at Kyiv. The ideals of Bapu are universal and give hope to millions. May we all follow the path he showed to humanity. pic.twitter.com/vdqiUQcjJV
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2024
पीएम मोदी इस दौरान पोलैंड से कीव पहुंचे, जहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ वार्ता की। यह यात्रा रूस-यूक्रेन संघर्ष के ताजा हालात के बीच की गई, जिसमें रूस के ताजा सैन्य हमलों की खबरें आई हैं। मोदी और जेलेंस्की ने बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के संभावित तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, “कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं। हम सभी मानवता के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलें।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश को याद करते हुए कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस' पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण और वैश्विक चुनौतियों के समाधान में गांधीजी के संदेश की प्रासंगिकता पर बल दिया।”
पीएम मोदी ने युद्ध में मारे गए बच्चों की स्मृति में एक प्रदर्शनी भी देखी। इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की भी उनके साथ थे। पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैंने कीव में शहीदों की स्मृति में आयोजित प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। मेरी संवेदनाएं उन बच्चों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई, और मैं प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें दुख सहने की शक्ति मिले।”