Ukraine के जापोरिज्जिया में Russia ने दागी मिसाइलें, 13 लोगों की मौत, 30 घायल
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:37 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। रूस ने दक्षिणी यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर पर मिसाइलें दागी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। यह हमला बुधवार को हुआ और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे नागरिक क्षेत्रों पर किए गए एक और क्रूर हवाई हमले के रूप में बताया।
मलबे में फंसे लोग
आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची जेलेंस्की ने कहा कि इस हमले के दौरान कई लोग मलबे के नीचे दब गए थे और उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची। उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट की जिसमें नागरिक मलबे से भरी सड़कों पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे। राष्ट्रपति ने इसे नागरिकों पर किए गए हवाई हमलों की क्रूरता का उदाहरण बताया।
हवाई हमले से जुड़ी चेतावनी और तबाही
जापोरिज्जिया क्षेत्र के गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि हमले से कुछ मिनट पहले ही उन्होंने विनाशकारी ग्लाइड बम और मिसाइल हमलों की चेतावनी दी थी। दोपहर में रूसी सैनिकों ने जापोरिज्जिया में ग्लाइड बम गिराना शुरू कर दिया और इनमें से कम से कम दो बम शहर की आवासीय इमारतों पर गिरे। फेडोरोव ने घोषणा की कि गुरुवार को इस क्षेत्र में शोक का दिन होगा।
Russian bastards hit #Zaporizhzhia with a guided bomb, right in the middle of the street.
— Магістр Гелік Йега 🇺🇦 (@Shternoa) January 8, 2025
13 killed... 30 Wounded... People without hands, legs... This world is a fucking joke#RussiaIsATerroristState pic.twitter.com/NCWKom0XWf
राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि नागरिकों पर हवाई हमले करना सबसे क्रूर अपराध है। उन्होंने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि दुनिया के बाकी देश यूक्रेन को सुरक्षा देने के लिए आगे आएं और इस संघर्ष में यूक्रेन का समर्थन करें।
रूस का बड़ा ड्रोन हमला और यूक्रेनी मिसाइल-ड्रोन शस्त्रागार
रूस के अधिकारियों ने इस हमले में एक बड़े ड्रोन हमले की बात मानी है और कहा कि उन्होंने लड़ाई के लिए एक आपातकालीन कमांड सेंटर स्थापित किया है। वहीं यूक्रेन ने भी अपनी तरफ से लंबी दूरी की मिसाइलों और ड्रोन का शस्त्रागार विकसित करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं ताकि वह रूस में पश्चिमी आपूर्ति वाली मिसाइलों से हमला कर सके। यूक्रेन ने ड्रोन और मिसाइलों को अपनी सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाते हुए सीमाओं तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
रूस के एंगेल्स क्षेत्र में ड्रोन हमले से आग
इससे पहले यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने बताया कि रूस के सारातोव क्षेत्र के एंगेल्स में एक भंडारण सुविधा पर ड्रोन हमला हुआ था। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन ड्रोन के मलबे से एक औद्योगिक संयंत्र में आग लग गई। क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने कहा कि यह नुकसान मलबे के कारण हुआ था लेकिन इसमें कोई मौत या घायल नहीं हुआ।
एंगेल्स शहर की स्थिति
एंगेल्स जो वोल्गा नदी के बाएं किनारे पर स्थित है रूस के परमाणु-सक्षम बमवर्षकों का मुख्य अड्डा भी है। युद्ध के शुरुआती दौर से ही यूक्रेनी ड्रोन हमले इस क्षेत्र को निशाना बना रहे हैं जिससे रूस की सेना को अपने अधिकांश बमवर्षकों को दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करना पड़ा है। एंगेल्स का यह औद्योगिक क्षेत्र रूस के सैन्य संचालन के लिए महत्वपूर्ण है।
अंत में बता दें कि जापोरिज्जिया और एंगेल्स में हुए हमले ने यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष की एक और क्रूर तस्वीर पेश की है। इस हमले ने न केवल नागरिकों की जान ली बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थितियों में और भी वृद्धि हो सकती है जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठते हैं।