नोट बैनः PM माेदी की हालात पर पैनी नजर, हर 2 घंटे में लेते हैं अपडेट

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 06:05 PM (IST)

नई दिल्लीः 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं। आम जनता की परेशानी से लेकर बैंकों के कामकाज तक हर चीज प्रधानमंत्री को बताई जा रही है। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी जब जापान में थे, तब भी उन्हें दो घंटे में अपडेट मिलते रहे। रविवार देर रात भी प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की। 

बताया जा रहा है कि नोटबंदी के फैसले के बाद आम लोगों की प्रतिक्रिया, विपक्षी नेताओं के बयान, बैंकों-एटीएम में नगदी और उसको लेकर किए जा रहे उपाय सहित हर चीज पर पीएम की नजर है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के बाद सीधे लौटते हुए गोवा और कर्नाटक में नोटबंदी से उपजे हालात पर जनता से सब्र करने की मार्मिक अपील की और साथ ही विपक्ष की आलोचना का कड़ा जवाब दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News