पीएम मोदी की तारीफ नहीं पची, इसलिए कर रहे देश का अपमान: अमेरिका में राहुल गांधी के आरोपों पर भड़की बीजेपी
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिनों के लिए विदेशी यात्रा पर गए हुए हैं। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पहुंचकर राहुल गांधी ने भारतीयों के साथ मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को जमकर आढ़े हाथों लिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी, भगवान को भी बता सकते हैं कि क्या करना है। उनके इस बयान पर अब बीजेपी आग बबूला हो गई है। भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी भारत का अपमान करने का कोई भी मौका नहीं गंवाते। विदेश यात्रा के दौरान अपने अनापशनाप बयानबाजी और गलतियों को दोहराते रहते हैं।
#WATCH | During his foreign visits, Rahul Gandhi insults India. PM Modi met almost 24 PMs and Presidents of the world & held over 50 meetings during his foreign visit recently and when the Australian PM said that 'PM Modi is the Boss', Rahul Gandhi could not digest this: Union… pic.twitter.com/8A1jm4DiAd
— ANI (@ANI) May 31, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की हर यात्रा में भारत का अपमान किया जाता है। इस बार भी प्रायोजित विदेश यात्रा भी उसी दिशा में है, जहां वो अपमान तो पीएम मोदी का करना चाहते हैं, लेकिन अंत में देश का अपमान करने से नहीं हठते। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप पहले के भी भाषण देखेंगे तो वह भारत को राष्ट्र ही मानते ही नहीं है, वो तो राज्यों का संघ कहते हैं। साथ ही वह भारत के बढ़ते कदमों पर भी प्रश्नचिह्न करते हैं।
मोदी की तारीफ नहीं पची, इसलिए कर रहे देश का अपमान
अनुराग ठाकुर ने पूछा आखिर उनकी यात्रा का मकसद क्या होता है? केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की हालिया विदेश यात्रा का जिक्र कर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को बॉस बताया। यह बात राहुल गांधी को पची नहीं, इसलिए वह विदेश में उनका अपमान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान लगभग 24 पीएम और दुनिया के राष्ट्रपतियों के मुलाकात की और 50 से अधिक बैठकें की थीं।
राहुल गांधी का बयान
सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी ने भारतीयों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं, इनमें एक पीएम मोदी जी भी हैं, उन्हें लगता है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते हैं। राहुल ने कहा कि मोदी जी तो भगवान को भी समझा सकते हैं कि ब्रह्मांड में क्या चल रहा है? वे वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।
Khalistan Zindabad slogans raised during Rahul Gandhi's program in the USA.
— Gaurav Pradhan 🇮🇳 (@OfficeOfDGP) May 31, 2023
This is not the 1st time "Khalistan Zindabad" slogans raised in Rahul's program.
in 2018, Khalistan Zindabad slogans and flags were raised in Rahul Gandhi's program in London. pic.twitter.com/t6MwSplkto
खालिस्तानी समर्थकों ने की नारेबाजी
राहुल गांधी के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी होने का वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग हाथ में खालिस्तानी झंडे लेकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। खालिस्तानी नारे लगते देख राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया और चुपचाप खड़े हो गए। खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाते हुए कहा- 1984 में सिखों के साथ जो हुआ वो मोहबब्त की दुकान नहीं थी। हालांकि जल्द ही उन्हें सिक्योरिटी द्धारा हॉल से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद राहुल गांधी ने दोबारा भाषण शुरू करते हुए कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान में सबका स्वागत है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक

गलत इंजेक्शन ने ली लड़की की जान, शव को सरेराह बाइक पर फेंका, दिल दहला देने वाला VIDEO

CM नीतीश ने बिहारशरीफ में चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का किया शुभारंभ, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

एक-दो नहीं 15 बड़े खिलाड़ी है Cricket World Cup 2023 से पहले जख्मी, देखें पूरी लिस्ट