पीएम मोदी ने जारी किया विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का खूबसूरत वीडियो, लिखा- एक नजर देख लीजिए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहां एक और राज्य के लोगों को बाढ़ का डर सता रहा है तो वहीं दूसरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक​ ऐसा वीडियो शेयर किया है जो दिल को सुकून दे रहा है। 

 

दरअसल पीएम मोदी ने बारिश में नहाते मोढ़ेरा के विश्व प्रसिद्ध प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का एक वीडियो जारी किया है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्विटर पर वीडियो जारी करते हुए लिखा कि मोढ़ेरा का प्रतिष्ठित सूर्य मंदिर बारिश के दिन में शानदार दिख रहा है। एक नजर देख लीजिए। इस वीडियो में मंदिर की खूबसूरती आपको भी दिवाना बना देगी। 

PunjabKesari

बता दें कि यह मंदिर अहमदाबाद से तकरीबन सौ किलोमीटर की दूरी पर पुष्पावती नदी के किनारे पर बसा हुआ है। इस मंदिर को कुछ इस तरह बनाया गया है कि सूर्योदय होने पर पहली किरण सीधे गर्भगृह तक पहुंच सके।इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि पूरे मंदिर के निर्माण में जुड़ाई के लिए कहीं भी चूने का उपयोग नहीं किया गया है। हर साल संक्रांति के अवसर पर यानी सूर्य के राशि बदलने पर इस जगह से सूर्य के दर्शन किए जाते हैं। 
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News