'वन एंड ऑनली' राकेश झुनझुनवाला से मिले पीएम मोदी, सादगी देख लोग भी हुए फैन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 11:14 AM (IST)
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मशूहर शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की। राकेश झुनझुनवाला पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आ गए हैं। बिना प्रेस की हुई ढीली-ढाली शर्ट पहने साधारण से दिखने वाले राकेश झुनझुनवाला को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह और उनका परिवार करीब 22,300 करोड़ रुपए की संपत्ति का मालिक है। लोगों को राकेश झुनझुनवाला की सादगी बेहद पंसद आई और पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनका कॉन्फिडेंस भी लोगों को खासा पंसद आ रहा है।
वहीं पीएम मोदी ने राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात पर कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आशावादी हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ''राकेश झुनझुनवाला से मिलकर खुशी हुई...जीवंत, अंतर्दृष्टिपूर्ण और भारत को लेकर बेहद आशावादी।'' प्रधानमंत्री मोदी ने क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नुंजियो क्वाक्वेरेली के साथ भी एक ''सार्थक'' बैठक की। मोदी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तार से बात की।