अगले साल UAE दौरे पर जा सकते हैं PM मोदी, दुबई एक्सपो के करेंगे दर्शन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा कर सकते हैं जो 2022 में उनकी पहली विदेश यात्रा हो सकती है। इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दोनों पक्ष इस यात्रा को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिसके मुख्य रूप से चल रहे दुबई एक्सपो के इर्द-गिर्द केंद्रित होने की संभावना है। एक्सपो में इंडिया पवेलियन में भारी भीड़ जुटी है। सूत्रों ने कहा कि प्रस्तावित यात्रा की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं।
दोनों पक्ष अगले साल की पहली छमाही तक एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जिससे व्यापार और निवेश संबंधों को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।