BRICS: PM मोदी ने ''क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड'' में चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के  छोड़े छाप

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 04:33 PM (IST)

जोहानिसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिक्स में शामिल अन्य देशों के शासनाध्यक्षों ने आज दक्षिण अफ्रीका के मारोपेंग में मशहूर ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ (मानव जाति का पालना) की सैर के दौरान चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के छाप छोड़े। मारोपेंग विजिटर सेंटर विटवॉटर्सबर्ग और मगालिसबर्ग पर्वत श्रृंखलाओं में स्थित पुरस्कार विजेता स्थल है और जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर है। यह ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ का आधिकारिक पर्यटन केंद्र है। यह दक्षिण अफ्रीका के आठ विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है और दुनिया का प्रमुख पर्यटन स्थल है।
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘अमिट छाप छोड़ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और ब्रिक्स के अन्य नेता मारोपेंग में ‘क्रेडल ऑफ ह्यूमनकाइंड’ से हमारे जुड़ाव के सांकेतिक प्रदर्शन के तहत चिकनी मिट्टी पर अपने हाथ के छाप छोड़ रहे हैं।’’  ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी अभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर हैं। ब्रिक्स उभरती हुई पांच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका 25 से 27 जुलाई तक ब्रिक्स के सालाना शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News