सेमीकॉन इंडिया 2025: ISRO ने बनाई पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप, पीएम मोदी को की भेंट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में आयोजित 'सेमीकॉन इंडिया 2025' सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर देश की पहली मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप प्रधानमंत्री को भेंट की गई। यह चिप इसरो की सेमीकंडक्टर लैब द्वारा विकसित विक्रम 32-बिट प्रोसेसर है, जिसे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को सौंपा।

इस प्रोसेसर के साथ चार परीक्षण चिप्स भी पीएम मोदी को दिखाए गए। यह भारत के सेमीकंडक्टर मिशन के तहत हासिल की गई एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

3.5 साल में भारत ने रचा इतिहास
अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कुछ साल पहले ही, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से प्रेरित होकर एक नई शुरुआत के लिए एकत्र हुए थे। आज, महज 3.5 साल में, दुनिया भारत की ओर विश्वास से देख रही है। पाँच सेमीकंडक्टर इकाइयों का निर्माण तेज़ी से जारी है और हमने प्रधानमंत्री को पहली मेड-इन-इंडिया चिप भेंट की है।" उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर जारी भू-राजनीतिक अस्थिरता के बीच, भारत "स्थिरता और विकास के प्रकाश स्तंभ" के रूप में उभर रहा है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम 32-बिट प्रोसेसर को कठोर प्रक्षेपण यान परिस्थितियों में उपयोग के लिए उपयुक्त घोषित किया गया है। यह इस बात का प्रमाण है कि भारत अब उच्च स्तरीय चिप निर्माण क्षमता विकसित कर रहा है।

10 मेगा प्रोजेक्ट्स को मंजूरी
मंत्री वैष्णव ने बताया कि भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना शुरू की है, जिसमें से अब तक 65,000 करोड़ रुपये समर्पित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही, डिज़ाइन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत 23 डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है, वहीं गुजरात, असम, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 10 सेमीकंडक्टर निर्माण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

साणंद में तैयार हो रही है चिप असेंबली सुविधा
उन्होंने गुजरात के साणंद में शुरू की गई OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Test) पायलट लाइन का भी ज़िक्र किया, जहाँ सीजी-सेमी कंपनी जल्द ही चिप निर्माण शुरू करेगी।

उद्योग जगत का भारत पर भरोसा
लैम रिसर्च के CEO टिम आर्चर ने कहा कि जैसे-जैसे वैश्विक सेमीकंडक्टर बाजार 1 ट्रिलियन डॉलर की ओर बढ़ रहा है, भारत उसकी नींव मजबूत कर रहा है। मर्क के काई बेकमैन ने अनुमान लगाया कि भारत का लोकल सेमीकंडक्टर बाजार 2030 तक 100 अरब डॉलर तक पहुँच सकता है। एएमडी के CTO मार्क पेपरमास्टर ने भारत में 40 करोड़ डॉलर की निवेश योजना का ज़िक्र करते हुए भारत की असाधारण प्रतिभा और सरकारी समर्थन की प्रशंसा की।

सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्देश्य
तीन दिवसीय 'सेमीकॉन इंडिया 2025' सम्मेलन का लक्ष्य भारत को सेमीकंडक्टर डिज़ाइन, निर्माण और नवाचार का वैश्विक हब बनाना है। यह आयोजन स्थायी और मज़बूत सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण पर केंद्रित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News