PM मोदी ने RSS कार्यकर्ता के रुप में कही थी बड़ी बात... सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुरानी वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मोदी जी एक प्रेरणादायक भाषण दे रहे हैं, जिसमें वे यह बता रहे हैं कि 21वीं सदी भारत की होगी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'मोदी आर्काइव' नामक हैंडल द्वारा साझा किया गया है और अब यह सोशल मीडिया पर चर्चा का एक प्रमुख विषय बन गया है। वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया है, "हमें अपनी परंपराओं पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि ये परंपराएं हमें अपने राष्ट्र के प्रति आशा की किरण बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। भले ही रात अंधेरी हो, लेकिन सुबह का उजाला निश्चित है। यह भावना हर दिल में जगी रहनी चाहिए। यही आशा भारत को 21वीं सदी में आगे बढ़ाने में मदद करेगी।"
https://www.instagram.com/reel/C-5MHgpPvzI/?igsh=czFrMTZua2Roa3Nt

21वीं सदी भारत की सदी होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार यह घोषणा की है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी, और अब यह धीरे-धीरे सच होती दिखाई भी दे रही है। मोदी ने जब तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, तो उन्होंने कहा कि वे तीन गुना तेजी से काम करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने मोदी 3.0 कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके पहले, भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'मोदी आर्काइव' नामक हैंडल से एक पुराना वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो 1999 का है, जब भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक चेन्नई में आयोजित की गई थी। उस समय नरेंद्र मोदी भाजपा के महासचिव थे।

BJP अब अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर रही है
इस वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी अब अपने 21वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, और हमारी 20 साल की यात्रा पूरी हो चुकी है। जब हम नए सदी की ओर बढ़ रहे हैं, तो हमारे देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भविष्यवाणी की थी कि अगली सदी हिंदुस्तान की होगी। हमारा लक्ष्य यह है कि हम हिंदुस्तान की छवि को बेहतर बनाएं। इसके लिए, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और हर भारतीय नागरिक के तौर पर, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम किन-किन बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि हमारे प्रधानमंत्री का सपना कि अगली सदी हिंदुस्तान की सदी होगी, उसे साकार कर सकें।"

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News