मां हीराबेन के साथ अपनी तस्वीर के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ कार से उतरे PM मोदी, दिया ऑटोग्राफ...VIDEO

punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी दौरे पर हों, वे अपनी जनता को कभी निराश नहीं करते और उनसे मिलने जरूर पहुंच जाते हैं। हाल ही में पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए वे कार से निकलकर बाहर आ गए। इतना ही नहीं लोगों ने पीएम मोदी को गिफ्ट्स भी दिए जिन्हें उन्होंने स्वीकार भी किया। सोशल मीडिया पर इसकी फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। पीएम मोदी जामनगर में लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

 

इसी दौरान एक शख्स पीएम मोदी एक बड़ी-सी तस्वीर लिए वहां खड़ा था। पीएम मोदी ने अपनी कार रुकवाई और उसमें से उतरकर शख्स के पास गए। इस तस्वीर में पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन के साथ दिखाई दे रहे है। उन्होंने उस तस्वीर को ले लिया और वे वहां से जाने लगे, तभी शख्स ने पीएम मोदी को रोक कर ठीक वैसी ही छोटी तस्वीर निकाली और उसपर उनका  ऑटोग्राफ मांगने लगा।

 

पीएम मोदी ने शख्स को निराश नहीं किया और तस्वीर पर ऑटोग्राफ दिया।पीएम मोदी ने अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर भरूच जिले में 9 हजार 460 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है और इसके बाद वे जामनगर चले गए। यहां पर भी उन्होंने 1460 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News