PM मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बांग्लादेश को पूर्ण समर्थन दिया

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 11:57 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश में हुए कई आतंकवादी हमलों के आलोक में आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई में भारत के पूर्ण समर्थन की प्रतिबद्धता दोहराई। जब बांग्लादेश के गृहमंत्री असादुज्जमां खान ने आज यहां मोदी से भेंट की तब उन्होंने उनसे यह बात कही। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बांग्लादेश के समर्थन के प्रति भारत की कटिबद्धता दोहरायी। 
 
खान ने प्रधानमंत्री को बांग्लादेश की स्थिति के बारे में बताया और भारत के समर्थन एवं एकजुटता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने हाल के आतंकवादी हमलों में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया। ढाका के एक कैफे पर एक जुलाई को हुए आतंकवादी हमले में एक भारतीय लड़की समेत कुल 22 लोग मारे गए थे।   
 
बांग्लादेश के गृह मंत्री ने बाद में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंंह के साथ बैठक की जहां दोनों पक्ष आतंकवाद निरोधक प्रयासों पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हुए। बांग्लादेश ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत उसके साथ खड़ा रहेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News