काले कानून को निरस्त किया जाना सही दिशा में उठाया गया कदम, किसानों को बलिदान का लाभ मिला: सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 11:35 AM (IST)

चंडीगढ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाना किसानों के बलिदान का लाभ मिला है।

सिद्धू ने कहा कि काले कानून को निरस्त किया जाना सही दिशा में उठाया गया एक कदम है। किसान मोर्चा के सत्याग्रह को ऐतिहासिक सफलता मिली है। आपके बलिदान का लाभ मिला है। पंजाब में कृषि क्षेत्र के पुनरूद्धार की रूपरेखा पंजाब सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए, बधाई । 

इससे पूर्व आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे।

सैंकड़ों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर नंवबर 2020 से धरना दिये हुए बैठे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News