मनसा देवी मंदिर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को मनसा देवी मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अचानक मची भगदड़ से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ से हुई जनहानि से मैं बेहद दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दे रहा है।”
Deeply saddened by the loss of lives due to a stampede on the route to Mansa Devi Temple in Haridwar, Uttarakhand. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon. The local administration is assisting those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2025
प्रशासन की कार्रवाई और जांच
इस हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मंदिर मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना को रोका जा सके। मनसा देवी मंदिर तीर्थ यात्रा के प्रमुख स्थानों में से एक है, जहां सीजन में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को और मजबूत बनाना जरूरी हो गया है।
तीर्थ यात्रियों के लिए सावधानी जरूरी
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। इसके पैदल मार्ग पर भीड़ काफी ज्यादा होती है। इसलिए प्रशासन और श्रद्धालुओं दोनों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी ताकि भविष्य में ऐसे दुखद हादसे न हों। श्रद्धालु भीड़ के दौरान अनुशासन बनाए रखें और आपस में सहयोग करें।