इरफान खान के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- फिल्म दुनिया के लिए बड़ा नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनकी बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इरफान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि विभिन्न माध्यमों में इरफान खान की बहुमुखी भूमिकाओं के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। 

PunjabKesari

अभिनेता इरफान खान (Irfan khan) न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे। ‘‘मकबूल''अभिनेता खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News