PM मोदी ने गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर में दान दिए 40 हजार रुपए, डिजिटली किए ट्रांसफर

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 04:06 PM (IST)

कोच्चिः पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल में गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर में विशेश पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री ने पूजा के लिए लगभग 40 हजार रुपए दिए। पीएम मोदी ने यह रुपए डिजिटल ट्रांसफर के जरिए मंदिर को दिए। बता दें कि गुरुवायूर में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 2008 में भगवान के दर्शनों को आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री कृष्ण मंदिर में पूजा और विशेष तुलाभारम अनुष्ठान (कमल के फूलों से तौलना) किया।
PunjabKesari
उन्होंने केरल के पारंपरिक परिधान ‘मुंडु' (धोती) और ‘अंगवस्त्रम' पहनकर पूजा अर्चना की। मोदी ने गुरुवायूर मंदिर में तुलाभरम करने की इच्छा व्यक्त की थी। इसलिए मंदिर प्रशासन ने इसके लिए तमिलनाडु से 112 किलो कमल के फूल मंगवाए थे। प्रधानमंत्री भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के सामने कुछ मिनटों तक खड़े रहे और इसके बाद गणपति और भगवती मंदिर गए। उन्होंने मंदिर में देवी-देवताओं पर घी, फल और फूल चढ़ाए। मंदिर के मुख्य पुजारी वासुदेवन नम्बोदरी ने मोदी को प्रसाद दिया। पीएम मोदी शुक्रवार रात के केरल पहुंचे थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News