PM मोदी ने रमजान की बधाई दी, कहा- मानवता की सेवा को बढ़ावा देता है ये महीना
punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 10:27 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत के अवसर पर शनिवार को लोगों को बधाई दी। मोदी ने कहा, ''यह पवित्र महीना लोगों को गरीबों की सेवा के लिए प्रेरित करे। यह हमारे समाज में शांति, सद्भाव और करुणा की भावना को और भी बढ़ाए।'' दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को रमज़ान के मुकद्दस (पवित्र) महीने का चांद नजर आ गया। इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने रमज़ान का पहला दिन रविवार (तीन अप्रैल) को होगा यानी पहला रोज़ा होगा।
PM Narendra Modi extends greetings on the commencement of Ramzan
— ANI Digital (@ani_digital) April 2, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/PcFlmRdatG#PMModi #Ramzan #Ramzan2022 pic.twitter.com/3FvrqGWf6c
पीएम मोदी के साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी। उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर सभी सावधानियों के साथ रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करने की अपील की है। बता दें कि देश में कल रविवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।
योगी ने कहा कि इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। उन्होंने इसके साथ ही नसीहत दी कि इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोग सभी सावधानियां बरतते हुए रमज़ान के दौरान धार्मिक कार्य सम्पन्न करें।