भारत आपके साथ खड़ा है...पीएम मोदी ने मोजाम्बिक-मेडागास्कर द्वीपों में चक्रवात फ्रेडी से हुई मौतों पर जताया शोक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 06:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी से हुई तबाही पर शोक जताया और कहा कि इस कठिन घड़ी में भारत उनके साथ खड़ा है। पिछले दिनों मोजाम्बिक और मलावी में चक्रवात फ्रेडी से भारी तबाही मची है। इस वजह से हुए विभिन्न हादसों में सैकड़ों लोगों की जान गई है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार चक्रवात फ्रेडी ने पिछले महीने हिंद महासागर को पार करते हुए मेडागास्कर और रियूनियन द्वीपों में भी तबाही मचाई थी।

Distressed by the devastation due to Cyclone Freddy in Malawi, Mozambique and Madagascar. Condolences to President @LAZARUSCHAKWERA, President Filipe Nyusi and President @SE_Rajoelina, bereaved families and those affected by the cyclone. India stands with you in this tough time.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2023

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी के कारण हुई तबाही से व्यथित हूं। राष्ट्रपति लाजारूसचकवेरा, राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी राष्ट्रपति एस ई राजोलीन, चक्रवात से प्रभावित लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। भारत इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News