95 साल की उम्र में दिग्गज BJP नेता का निधन, PM मोदी ने जताया शोक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 09:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम के वरिष्ठ भाजपा नेता कबींद्र पुरकायस्थ का 95 वर्ष की उम्र में 7 जनवरी 2026 को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही असम की राजनीति और समाज में शोक की लहर दौड़ गई। लोग उन्हें उनके जनसेवा के कार्यों और राजनीतिक योगदान के लिए याद कर रहे हैं।
कबींद्र पुरकायस्थ असम की राजनीति में एक सम्मानित और अनुभवी नेता माने जाते थे। उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में संगठन और समाज के लिए अहम भूमिका निभाई और भाजपा को राज्य में मजबूत करने में योगदान दिया।
Pained by the passing of former MP and Union Minister Shri Kabindra Purkayastha Ji. His commitment to serving society and contribution towards Assam's progress will always be remembered. He played a vital role in strengthening the BJP across the state. My thoughts are with his… pic.twitter.com/bwXe7c9OMH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2026
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि कबींद्र पुरकायस्थ जी समाज सेवा के लिए समर्पित नेता थे और असम के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है।
अपने शोक संदेश में प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार और समर्थकों के साथ हैं और अंत में ‘ओम शांति’ लिखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
