उरी हमला: पीएम ने बुलाई CCS की बैठक, PAK पर हो सकता है बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: उरी में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र में गहमागहमी और बैठकों का दौर आज भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फिर कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में उरी हमले में शहीद जवानों और उसके बाद के हालात पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा समिति की बैठक में उरी हमले का जवाब किस तरह से दिया जाए इस नीति पर भी फैसला लिया जा सकता है।

साथ ही इस बैठक में उरी में एलओसी पर पाकिस्तानी फौज की ओर से जारी फायरिंग और मुठभेड़ में 10 आतंकियों के मारे जाने पर भी चर्चा होगी। बता दें कि रविवार को तड़के उरी में सेना के कैंप पर पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद से ही देशवासिसों में भारी नाराजगी है और वो सरकार से मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान को इस हमले का कड़ा जवाब दिया जाए।



सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News