उधमपुर, पठानकोट, बठिंडा पर पाकिस्तान ने हमला किया: कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- आधी रात क्या हुआ?

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्ली/जम्मू: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर लगातार सैन्य गतिविधियां तेज कर दी हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों को ताक पर रखकर नागरिक विमानों की आड़ में सैन्य विमानों की उड़ानें संचालित कीं और भारतीय सीमा में मेडिकल केंद्रों और स्कूल परिसरों को जानबूझकर निशाना बनाया। भारत ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का घोर उल्लंघन करार दिया है।

केंद्र सरकार ने एक विशेष प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि बीती रात पाकिस्तान ने भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें जम्मू-कश्मीर और पंजाब के प्रमुख केंद्र जैसे उधमपुर, पठानकोट और बठिंडा शामिल हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री, थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी। विदेश सचिव ने बताया कि पाकिस्तान की सेना द्वारा की गई यह कार्रवाई उकसावे की श्रेणी में आती है, लेकिन भारत ने संयमित और संतुलित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत किसी प्रकार की तनाववृद्धि नहीं चाहता, जब तक पाकिस्तान भी संयम दिखाए।

सरकार के अनुसार, पाकिस्तान ने पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और कुल 26 शहरों को निशाना बनाया गया। अधिकांश हमलों को भारत ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। सेना की अधिकारी कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने न केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर भी हमले किए।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने पूरी पश्चिमी सीमा पर सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसी बीच शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेसों पर जवाबी कार्रवाई की। शनिवार सुबह भारत सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक रूप से पुष्टि की कि फतेह-1 मिसाइल हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने सटीक और निर्णायक स्ट्राइक की, जिससे पाकिस्तान की सैन्य संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा।  

सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि पाकिस्तान की उकसाने वाली कार्रवाई पर भारत ने तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया दी। भारतीय वायुसेना ने रफीकी, मुरीद, चकलाला और रहीमयार खान सहित पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य केंद्रों पर लक्षित हमले किए।

उन्होंने बताया कि इन जवाबी कार्रवाइयों में भारत ने विशेष रूप से ध्यान रखा कि आम नागरिकों और संरचनाओं को न्यूनतम नुकसान पहुंचे। ऑपरेशन के दौरान सटीक हथियारों और आधुनिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया, जिससे केवल सैन्य ठिकानों को ही लक्ष्य बनाया गया।

कर्नल कुरैशी ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों की अनदेखी करते हुए अपने सैन्य विमानों को नागरिक एयर रूट्स की आड़ में उड़ाया, जो एक गंभीर उल्लंघन है।

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है..."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News