‘अभिनंदन'' शब्द को लेकर मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 05:22 PM (IST)

सीकर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन शब्द को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि वह इस पर भी उनकी शिकायत निर्वाचन विभाग से कर सकती है। एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे मोदी ने कहा, बदलते हुए मौसम में भी शेखावटी का जोश चरम पर है, आपके इस उत्साह, आपकी इन भावनाओं का मैं अभिनंदन करता हूं। 

उन्होंने कहा, और जब मैं आपका अभिनंदन करता हूं तो यहां के मुख्यमंत्री और यहां की पूरी कांग्रेस पार्टी इलेक्शन कमीशन को शिकायत करेगी कि मोदी ने सीकर में अभिनंदन का नाम लिया। अभिनंदन का नाम लेकर आचार संहिता का उल्लंघन किया। 

उन्होंने कहा ,फिर उनका एक चेला सुप्रीम कोर्ट चला जाएगा। फिर सुप्रीम कोर्ट कहेगी एक हफ्ते में निर्णय करो। फिर इलेक्शन कमीशन कहेगा कि उन्होंने तो जनता को अभिनंदन कहा था। कोई केस बनता नहीं है। फिर ये प्रेस कॉंफ्रेंस करेंगे कि मोदी को क्लीन चिट क्यों दी ? यही खेल चल रहा है। इसलिए मैं आज एक बार फिर सीकरवासियों को बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं। अभिनंदन वर्धमान वायुसेना के विंग कमांडर हैं। पाकिस्तान से उनकी वतन वापसी की खूब चर्चा रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News