मॉरीशस में PM मोदी ने ‘ग्लोबल साउथ'' के लिए भारत के नए दृष्टिकोण की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 03:11 PM (IST)

Internatonal Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ‘ग्लोबल साउथ' के समग्र विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण की घोषणा की। मोदी ने मॉरीशस की अपनी यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन मीडिया को दिए बयान में कहा, ‘‘ ‘ग्लोबल साउथ' के लिए हमारा दृष्टिकोण होगा - 'महासागर' - यानी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति।''

 

‘ग्लोबल साउथ' शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण विकास के लिए व्यापार, सतत उन्नति के लिए दक्षता विकास और साझा भविष्य के लिए आपसी सुरक्षा पर केंद्रित है।'' मोदी ने मॉरीशस को भारत का एक अहम साझेदार बताया। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास- ‘सागर' की भारत की परिकल्पना की नींव कैसे 10 साल पहले मॉरीशस में रखी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News