आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जीएसटी और आत्मनिर्भर भारत पर हो सकती है बात

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क : देशभर में कल से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं। इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ की ओर से इसकी पुष्टि की गई है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री का यह संबोधन किस विषय पर केंद्रित होगा।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी इस संबोधन में आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय और सांस्कृतिक मामलों से जुड़ी कुछ अहम घोषणाएं कर सकते हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त और भारत-पाक संघर्ष के समय देश को संबोधित किया था। ऐसे में आज के भाषण को लेकर जनता और राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें टिकी हुई हैं।

आत्मनिर्भर भारत की ओर इशारा
प्रधानमंत्री ने शनिवार को अपने गुजरात दौरे के दौरान कहा था, "हमारा असली दुश्मन कोई और नहीं, बल्कि दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता है।" इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी आज के भाषण में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कोई बड़ा कदम या नीति की घोषणा कर सकते हैं।

अमेरिका के टैरिफ और H1B वीजा पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित 50 फीसदी टैरिफ और H1B वीजा शुल्क में बदलाव जैसे मुद्दों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, जिनका असर भारत के वैश्विक व्यापार और युवाओं की नौकरियों पर पड़ सकता है।

नवरात्रि पर भी बोल सकते हैं पीएम
22 सितंबर से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में कहा था कि "इस बार की नवरात्रि बेहद खास होने वाली है।" ऐसे में उनके भाषण में त्योहार से जुड़ा कोई सांस्कृतिक संदेश भी शामिल हो सकता है। कल से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों को लेकर भी प्रधानमंत्री बात कर सकते हैं।
नई दरों से कई उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। सरकार इसे जीएसटी लागू होने के बाद सबसे बड़ा कर सुधार मान रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News