PM Kisan ऐप से अब नहीं करनी पड़ेगी भागदौड़, किस्त से लेकर e-KYC पर आया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 01:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं तो अब आपके लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर है। अब आपको e-KYC के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या किसी सरकारी दफ्तर की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। सरकार ने किसानों के लिए PM Kisan Mobile App लॉन्च किया है जो अब इस योजना से जुड़ी सभी ज़रूरी सेवाएं सीधे आपके मोबाइल पर उपलब्ध कराता है। पहले किसानों को e-KYC के लिए CSC सेंटर या पंचायत भवन जाना पड़ता था जहां अक्सर लंबी लाइनें और समय की बर्बादी होती थी। अब इस ऐप के ज़रिए किसान घर बैठे अपना e-KYC अपडेट कर सकते हैं। यह ऐप आधार OTP के माध्यम से e-KYC की सुविधा देता है जिससे प्रक्रिया सरल और तेज़ हो जाती है।

किस्त कब आई और कितनी आई, सबकुछ मोबाइल पर

PM Kisan App की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके जरिए किसान अपनी किस्त से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही जगह पर आसानी से देख सकते हैं। अब किसानों को यह जानने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि उनकी किस्त आई या नहीं, किस तारीख को पैसा खाते में ट्रांसफर हुआ, कितनी रकम मिली और अगली किस्त कब आने वाली है। ये सारी जानकारी अब ऐप पर उपलब्ध है, जिससे किसानों को पारदर्शिता के साथ-साथ सुविधा भी मिलती है।

आवेदन की स्थिति और बैंक डिटेल्स भी देखें

PM Kisan App के माध्यम से किसान अपने आवेदन की स्थिति (Application Status) भी बेहद आसानी से जांच सकते हैं। यदि उनका आवेदन रिजेक्ट हुआ है या अभी पेंडिंग स्थिति में है तो इसकी स्पष्ट जानकारी उन्हें ऐप पर मिल जाती है। इसके अलावा किसान अपने बैंक खाते की डिटेल्स भी ऐप में देख सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि योजना की राशि सही खाते में ही ट्रांसफर हुई है या नहीं। यह सुविधा योजना को पारदर्शी बनाने के साथ-साथ किसानों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है।

किसानों के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध

PM Kisan App केवल e-KYC अपडेट करने या किस्त की जानकारी देखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके ज़रिए किसान कई अन्य ज़रूरी काम भी कर सकते हैं। इस ऐप में नया रजिस्ट्रेशन करना, लाभार्थियों की सूची देखना, किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन से सीधे संपर्क करना और योजना से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करना भी संभव है। यह सभी सुविधाएं किसानों को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उनका समय बचे और उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।

कोई दिक्कत हो तो कॉल सेंटर है साथ

अगर किसानों को ऐप के इस्तेमाल में कोई परेशानी आती है तो वे किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551 पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है और आपकी हर समस्या को समझने और हल करने के लिए उपलब्ध है।

कहां से करें ऐप डाउनलोड?

PM Kisan Mobile App को किसान बहुत ही आसानी से Google Play Store या Apple iOS Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस बेहद सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है, ताकि तकनीकी जानकारी कम होने पर भी किसी को परेशानी न हो। इसे खासतौर पर इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि कम पढ़े-लिखे किसान भी बिना किसी कठिनाई के इसका इस्तेमाल कर सकें और योजना से जुड़ी सभी सुविधाएं खुद अपने मोबाइल पर पा सकें।

डिजिटल किसान की ओर एक बड़ा कदम

सरकार का यह कदम किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बेहद अहम है। अब किसानों को योजना से जुड़ी जानकारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। "डिजिटल भारत का डिजिटल किसान" स्लोगन के साथ यह ऐप किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मोबाइल तक पहुंचा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News