खुशखबरी या चिंता? PM किसान की 21वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, जानें आपको मिलेगा पैसा या नहीं
punjabkesari.in Thursday, Aug 28, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 21वीं किस्त का इंतजार देशभर के करोड़ों किसानों को है। लेकिन सवाल अब भी यही है क्या इस बार आपके खाते में पैसा आएगा या फिर पिछली बार की तरह कोई तकनीकी गड़बड़ी फिर से रास्ता रोकेगी? सरकार की ओर से इस किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे कई किसानों के चेहरे खिल उठे हैं तो कुछ अब भी संशय में हैं। अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कब आएगा, क्या करना जरूरी है, और किन किसानों की किस्त अटक सकती है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) के अंतर्गत 21वीं किस्त नवंबर-दिसंबर 2025 में आने वाली है। इस बार सरकार ने पक्का कर लिया है कि कोई भी किसान इससे वंचित न रहे। पिछली किस्तों में आई तकनीकी गड़बड़ियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बैंकों और राज्य सरकारों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। केंद्र का कहना है कि आधार लिंकिंग, अधूरी KYC और गलत बैंक जानकारी जैसी समस्याओं की वजह से जिन किसानों को लाभ नहीं मिल पाया, इस बार ऐसी गलती नहीं दोहराई जाएगी।
PM किसान योजना का किसानों के लिए महत्व
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी। यह देश की पहली डायरेक्ट इनकम स्कीम है जिसमें पात्र किसानों को साल में ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है ₹2,000 हर चार महीने में। अब तक सरकार 20 किस्तों में करीब ₹3.90 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेज चुकी है। इसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और खेती-किसानी को आसान बनाना है।
अब तक क्यों अटकती थी किसानों की किस्त?
पिछले अनुभवों से साफ होता है कि पीएम किसान योजना की किस्तें समय पर किसानों तक नहीं पहुंच पाने के पीछे कई अहम कारण रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या रही है किसानों के बैंक खातों का आधार से लिंक न होना। इसके अलावा अधूरी या गलत KYC, लोन या फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े खाते देना और कई बार बंद या फ्रीज हो चुके बैंक खातों की जानकारी देना जैसी गड़बड़ियों के चलते करोड़ों किसानों की किस्तें अटक गई थीं। इन तकनीकी और जानकारियों से जुड़ी खामियों के कारण कई पात्र किसानों को योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पाया। हालांकि इस बार सरकार ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि किसी भी किसान की किस्त में देरी न हो और योजना का लाभ सभी तक समय पर पहुंचे।
बैंकों और राज्य सरकारों को मिले विशेष निर्देश
केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे गांवों में जाकर किसानों से सीधा संपर्क करें और उनकी समस्याओं को हल करें। बैंक अधिकारी अब किसानों की KYC पूरी कराने, खाते ठीक कराने और सही जानकारी अपडेट कराने में मदद करेंगे। साथ ही राज्यों को कहा गया है कि वे पंचायत स्तर पर इस अभियान को तेज़ करें। इसका मकसद है कि कोई भी पात्र किसान किस्त से वंचित न रह जाए।
1 लाख से ज्यादा कैंप लगाकर हो रही मदद
1 जुलाई 2025 से देशभर में एक विशेष वित्तीय समावेशन अभियान (Financial Inclusion Campaign) की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को बैंकिंग और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान के तहत अब तक 1 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप लगाए जा चुके हैं। इन कैंपों में किसानों को जनधन खाते खोलने, अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराने, पीएम किसान योजना की KYC प्रक्रिया पूरी करने और सरकारी बीमा योजनाओं से जुड़ने में सहायता दी जा रही है। यह अभियान न केवल किसानों की वित्तीय पहुंच को मजबूत कर रहा है बल्कि उन्हें योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
63,500 करोड़ रुपये का बजट, ताकि कोई छूटे नहीं
वित्त वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ₹63,500 करोड़ का भारी भरकम बजट रखा गया है। सरकार का साफ इरादा है कि इस योजना के तहत कोई भी पात्र किसान बिना लाभ के न रह जाए।
कब आएगी अगली किस्त?
20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थी। अब देश के करोड़ों किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि यह किस्त नवंबर-दिसंबर 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस बार प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ बनाई गई है ताकि कोई भी दिक्कत सामने न आए।
क्या करना है किसानों को?
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि आपकी सभी जरूरी जानकारियां पूरी और सही हों। सबसे पहले, आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए ताकि किस्त सीधे और बिना किसी रुकावट के आपके खाते में पहुंच सके। इसके अलावा आपकी KYC प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए, क्योंकि अधूरी KYC के कारण भुगतान अटक सकता है। साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि आपका बैंक खाता सक्रिय हो और उसमें दी गई सभी जानकारी सही हो। अगर आपको किसी तरह की दिक्कत आती है या कोई जानकारी अपडेट करनी हो, तो नजदीकी ग्राम पंचायत में लगे विशेष कैंप या अपने बैंक की शाखा में जाकर तुरंत संपर्क करें। इससे आप योजना का लाभ समय पर और बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकेंगे।