PM के भाई बोले- मोदी की ‘बढ़ती लोकप्रियता’ ने भाजपा को दिलाई जीत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 12:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी के अनुसार मोदी की लोकप्रियता की वजह से ही भाजपा को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव जीतने में मदद मिली। तमिलनाडु के दौरे पर आए प्रहलाद ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी की ‘बढ़ती लोकप्रियता’ की वजह से भाजपा को दोनों राज्यों में ‘प्रभावी’’ जीत हासिल हुई। उन्होंने कहा कि लोगों ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर विपक्षी पार्टी के ‘गलत’ प्रचार को भी खारिज कर दिया। पीएम के भाई ने दावा किया कि भाजपा देश के सभी राज्यों में सत्ता में आएगी।
गाय की रक्षा के लिए बने कानून
प्रहलाद मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार ‘हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाने वाली’ गाय की रक्षा के लिए नया कानून बनाए। गौरतलब है कि प्रहलाद इससे पहले भी अपने बड़े भाई और भाजपा को लेकर कई बयान दिए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने विवाहित होने के मुद्दे पर अपने भाई का समर्थन करते हुए कहा कि जब भगवान बुद्ध ने अपनी पत्नी को छोड़ा था तो किसी ने उस समय उनसे यह नहीं पूछा था कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।