चलती क्लास में गिरा छत का प्लास्टर, दसवीं कक्षा की छात्रा घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सरकारी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा छत का प्लास्टर गिरने से घायल हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जिला शिक्षा अधिकारी एन के अहिरवार ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह घटना शुक्रवार को बरखेड़ा स्थित ‘पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स स्कूल' में हुई।

अहिरवार ने कहा, ‘‘बच्ची के सिर पर तीन टांके लगे हैं। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुझे आज दोपहर इस घटना के बारे में पता चला क्योंकि स्कूल की प्रधानाचार्या ने मुझे कल इसकी सूचना नहीं दी थी।'' इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें छत का प्लास्टर गिरते ही एक शिक्षिका और अन्य छात्राएं बचकर भागती हुई दिखाई दे रही हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन को प्रदर्शित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सात सितंबर, 2022 को ‘पीएम श्री स्कूल' कार्यक्रम शुरू किया गया। अहिरवार ने बताया कि भोपाल जिले में ऐसे सात स्कूल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिया था कि बारिश के कारण कमज़ोर या क्षतिग्रस्त कमरों में कक्षाएं न लगाई जाएं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News