नेपाल में 59 यात्रियों को ला रहा विमान गौतमबुद्ध Airport के ‘रनवे' पर फिसला, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2024 - 03:39 PM (IST)

काठमांडू: नेपाल की निजी विमानन कंपनी ‘बुद्ध एयर' का एक विमान बृहस्पतिवार की रात लुम्बिनी प्रांत में उतरते समय ‘रनवे' पर फिसल गया। एक मीडिया खबर के अनुसार वाहन में 59 लोग सवार थे। घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
Nepal's Buddha Air ATR 72-500 aircraft with registration 9N-AOC skidded off the Runway while landing at Bhairahawa Gautam Buddha International Airport Thursday evening.
— FL360aero (@fl360aero) July 12, 2024
The aircraft skidded off the runway by 1.5 meters and came to a rest on the grassy shoulder.
As per… pic.twitter.com/pvMd3iJEO8
‘काठमांडू पोस्ट' समाचार पत्र ने रूपान्देही जिला पुलिस प्रवक्ता मनोहर प्रसाद भट्टा के हवाले से बताया कि ‘बुद्ध एयर' विमान संख्या 805 बृहस्पतिवार रात लुम्बिनी प्रांत के सिद्धार्थनगर स्थित गौतमबुद्ध हवाई अड्डे पर उतरते समय कीचड़ में फंस गया, जिसके बाद वह ‘रनवे' से फिसल गया। उन्होंने बताया कि चालक दल के चार सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 59 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
#FlightAlert
— Buddha Air (@AirBuddha) July 11, 2024
काठमाडौंबाट भैरहवा विमानस्थल रनवेकाे पूर्वबाट पश्चिमतर्फ अवतरणका क्रममा उडान नं 805, जहाज कल साईन 9N-AOC, विमान भारि वर्षका कारण स्किड भई जहाजकाे केही भाग घाँस मैदानमा पुगेकाे थियाे । सम्पूर्ण यात्रु तथा चालक दल सुरक्षित रहेका छन् । काठमाडौंबाट आजै टेक्निकल टिम…
पुलिस ने बताया कि विमान रनवे पर है और हवाई अड्डा अभी बंद है। ‘बुद्ध एयर' ललितपुर की एक निजी एयरलाइन है। यह नेपाल के भीतर घरेलू उड़ानों के साथ-साथ भारत, मुख्य रूप से वाराणसी के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है।