कनाडा के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने को लेकर पीयूष गोयल ने कही यह बात

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 11:39 PM (IST)

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार इस समय 10 अरब डॉलर का है तथा इसे और ऊंचे स्तर तक ले जाने की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-कनाडा व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) को दो चरणों में पूरा करने की संभावना पर चर्चा की है। 

मंत्री ने कहा, "एक प्रारंभिक अंतरिम समझौता, जिसमें माल एवं सेवाएं शामिल हैं, कई क्षेत्रों में ज्यादा व्यापक साझेदारी और एक कहीं ज्यादा बड़ा एवं व्यापक समझौता दूसरे चरण में है।" उन्होंने कहा कि इस तरह से दोनों देश परस्पर हित के क्षेत्रों का लाभ उठा सकते हैं और माल एवं सेवाओं का व्यापार काफी बढ़ा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News