पिंजौर की गलियों में सिर्फ टूटी सड़के, नालियों का पानी और अवैध कब्जे

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2016 - 01:43 PM (IST)

पिंजौर (तरसेम) : नगर निगम पिंजौर जोन की धर्मपुर कालोनी की मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने के कारण राहगीर व दो पहिया वाहन वालों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।  सड़क के किनारे बरसाती नाला न होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता है।  जगह-जगह से सड़क टूट चुकी है। लोगों ने सड़क का निर्माण जल्द करने की मांग की है। इसके अलावा पिंजौर की धर्मपुर कालोनी के अंदर घुसते ही दुकानदारों ने दोनों तरफ अवैध कब्जे कर रखे हैं। नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे कर उसे किराए पर देकर हर महीने हजारों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। हालांकि नगर निगम को भी इस संबंध में पूरी जानकारी है लेकिन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है। दुकानदारों ने धर्मपुर कालोनी के रोड पर 5 से 10 फुट तक के लोहे के शैड डाल रखे हैं और दुकान का सामान बाहर सजा रखा है। सुबह और शाम को स्कूली बसों के आने जाने के कारण प्रतिदिन ट्रैफिक जाम लग जाता है। लोगों ने कई बार निगम को शिकायत की लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

 

सड़क निर्माण कई वर्षों से लटका
धर्मपुर कालोनी को जाने वाली मुख्य सड़क की चौड़ाई 24 से 30 फुट तक थी जो अब मात्र सिकुड़कर 18 से 20 फुट तक रह गई है। वार्ड 3 की पार्षद सुरजीत कौर ने बताया कि सड़क का निर्माण कई वर्षों से लटका हुआ हैं। उन्होंने सड़क के निर्माण की मांग चीफ इंजीनियर के पास भेजी थी। वहां से फाइल पर कुछ कमियां पाई गईं और फाइल वापस आ गई। उन्होंने कहा कि जल्दी ही सड़क बनाने के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News