Pune: पत्नी से पहले जबरन बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया काला जादू कहा- अब तू पागल हो जाएगी
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के साथ लगते पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ शहर से एक दिल दहला देने वााल मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपने पति पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया इतना ही नहीं महिला का कहना है कि उसका पति उस पर काला जादू भी करता था। पीड़िता की शिकायत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी पति फरार है।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 2004 में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद ही उसे पति के बारे में सच्चाई पता लगी। महिला का कहना है कि पति उसके चरित्र पर शक करता था, जिससे आए दिन झगड़े होते थे। आखिरकार दिसंबर 2023 में पीड़िता अपने बच्चे को लेकर घर छोड़कर चली गई जिसके बाद मामला और भी पेचिदा बन गया। इसके बाद 2024 में उसने पति से गुजारा भत्ते के लिए अदालत में याचिका दायर की।
इस बीच जब महिला ने 1 जून 2024 को अपने बच्चे की किताबें लेने के लिए अपने पति के फ्लैट पर गई थी। तभी अचानक आरोपी वहां पहुंचा और फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर चाकू दिखाकर उसे डरा-धमकाकर उसे कपड़े उतारने को मजबूर किया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी ने हल्दी और कुमकुम से सना नींबू से काला जादू किया और कहा- अब तू पागल हो जाएगी। इसके साथ ही उसने धमकी दी कि अगर महिला ने किसी को कुछ बताया, तो वह उसे जान से मार देगा।फिलहाल सांगवी पुलिस ने महिला की शिकायत पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर लिया है ।